राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई जगहों पर बारिश होने की संभावना
जयपुर, मंगलवार, 07 जनवरी 2025। राजस्थान के अनेक इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के जयपुर केंद्र के अनुसार बीते चौबीस घंटे की अवधि में राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान नागौर में 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर के फतेहपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 5.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 5.9 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में छह डिग्री, बीकानेर में 6.2 डिग्री, जोधपुर में 6.5 डिग्री, जैसलमेर में 6.6 डिग्री, जालौर में 6.7 डिग्री, पिलानी में 6.8 डिग्री, जयपुर और सीकर में सात डिग्री सेल्सियस रहा।
मंगलवार सुबह कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कुछ दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहने और अधिकांश भागों में न्यूनतम तथा अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। इसने बताया कि इस दौरान बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। वहीं एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है।
Similar Post
-
राष्ट्रीय राजधानी को वायु प्रदूषण से राहत नहीं, एक्यूआई अब भी ‘बेहद खराब’
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 नवंबर 2025। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्र ...
-
उडुपी: पाकिस्तान को पोत निर्माण संबंधी संवेदनशील डेटा लीक करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार
उडुपी (कर्नाटक), शुक्रवार, 21 नवंबर 2025। जहाज निर्माण और पोत संब ...
-
सात राज्यों ने जन विश्वास कानून की तर्ज पर अपने कानून बनाए
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 नवंबर 2025। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध ...
