दर्शकों को भा रही है मुफासा और पुष्पा 2, पूरी तरह असफल हुई बेबी जॉन

img

बतौर निर्माता एटली को अपनी पहली निर्मित फिल्म बेबी जॉन से जबरदस्त नुकसान हुआ है। गत 25 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई यह फिल्म पूरी तरह से असफल हो गई है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में एटली ने 150 करोड़ से ज्यादा का खर्चा किया लेकिन फिल्म का जो कारोबार अब तक हुआ है उससे यह इस फिल्म बड़ी असफल फिल्मों में शुमार हो गई है। बेबी जॉन साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म थेरी की रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म का निर्देशन एटली ने किया था। वहीं, बेबी जॉन के वे निर्माता भी हैं। फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है। फिल्म में एक्शन के साथ-साथ इमोशन का तड़का भी था, लेकिन फिर भी यह दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकामयाब रही।

फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर इसका बुरा हाल है। क्रिसमस पर रिलीज होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। गुरुवार को 57.78 फीसदी की गिरावट के साथ फिल्म ने 4 करोड़ 75 लाख रुपये कमाए। तीसरे दिन फिल्म की हालत और भी खराब रही। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 3 करोड़ 65 लाख रुपये का बिजनेस किया। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 4 करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 23.9 करोड़ रुपए हो गई है।

मुफासा: द लॉयन किंग का जादू बॉक्स ऑफिस पर जारी है। पहले दिन 8 करोड़ 30 लाख रुपए से शुरुआत करने वाली यह फिल्म नौवें दिन भी अच्छी कमाई करने में सफल रही। दूसरे शनिवार को फिल्म ने 9 करोड़ 25 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का कलेक्शन अब 90 करोड़ रुपए हो गया है। यह फिल्म डेडपूल और वूल्वरिन के नौवें दिन के कलेक्शन से आगे रही। रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म ने नौवें दिन 7 करोड़ 25 लाख रुपए कमाए।

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। तीसरे हफ्ते में इस फिल्म ने 129.5 करोड़ रुपए कमाए। वहीं चौथे हफ्ते में भी फिल्म का शानदार सफर जारी है। चौथे शनिवार को फिल्म की रफ्तार एक बार फिर तेज देखने को मिली। 24वें दिन फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म की कुल कमाई अब 1141.35 करोड़ रुपए हो गई है। हिंदी भाषा की यह फिल्म 750 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर है।
 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement