सामंथा रुथ प्रभु ने दिखाई छुट्टियों की झलक, बताया व्यस्त दुनिया में क्या चाहती हैं
अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि व्यस्त दुनिया में उन्हें बस एक साधारण जीवन शांति की जरूरत है। शुक्रवार को इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरों को शेयर कर अपने छुट्टियों की झलक भी दिखाई। सामंथा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा करती रहती हैं। लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने लिखा, "शायद बस बैठ कर घूरना ठीक है। शायद कुछ समय के लिए भागदौड़ रुक सकती है। शायद व्यस्त दुनिया में आपको बस एक साधारण जीवन की शांति की जरूरत है। शायद कोई योजना ना होना ही योजना का हिस्सा है...भटकना, आश्चर्य करना, सिर्फ इसलिए कि आप कर सकते हैं।"
सामंथा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में नागा चैतन्य (पूर्व पति) और शोभिता की शादी के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर रील शेयर कर अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा था, “लड़की की तरह लड़ो।” वीडियो में एक छोटी लड़की कुश्ती रिंग में एक छोटे लड़के के साथ फाइट करती नजर आई। मैच के दौरान वह लड़के को पछाड़ती नजर आई थी, जो सामंथा को इतना पसंद आया कि उन्होंने उसे शेयर कर लिया था।
सामंथा ने नागा चैतन्य के साथ साल 2017 में शादी की थी। दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक साथ में नहीं चल सका और साल 2021 में तलाक हो गया। सामंथा रुथ प्रभु के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में जासूसी एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल हनी बनी’ में नजर आई थीं। सीरीज में सामंथा के साथ वरुण धवन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। राज और डीके के निर्देशन में बनी सीरीज में सामंथा एक जासूस की भूमिका में नजर आई थीं। ‘सिटाडेल हनी बनी’ का प्रीमियर 7 नवंबर को हुआ था।
Similar Post
-
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ से करेंगी 2026 की शुरुआत
पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री सोनम बाजवा वर्ष 2026 की शुरुआत ...
-
पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2, इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सी ...
-
'मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी
ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' सीरीज दमदार कहानियों और यादगार क ...
