Zee Cinema पर इस दिन दिखाई जाएगी ‘काटेरा’
फिल्म ‘ काटेरा’ जी सिनेमा पर 27 दिसंबर को दिखाई जाएगी। ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है एक ऐसी फिल्म, जो साहस, संघर्ष और उम्मीद की अनोखी दास्तान बयां करती है। निर्देशक तरुण सुधीर की पेशकश ‘काटेरा’, जिसमें सुपरस्टार दर्शन, खूबसूरत आराधना राम, और दमदार विलेन जगपति बाबू अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। फिल्म काटेरा की कहानी एक साधारण लोहार काटेरा की है , जो लोगों के लिए उम्मीद की किरण बनता है। वो अत्याचारी जमींदार देवराय के खिलाफ डटकर खड़ा होता है। काटेरा किसानों को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिए संघर्ष करता है। यह कहानी अत्याचार और न्याय के बीच की लड़ाई दिखाती है।
इसमें अन्याय सहने वालों की ताकत और सत्ता के घमंड का संघर्ष है, जो हौसले और पक्के इरादों की मिसाल बन जाता है। दर्शन का दमदार अभिनय काटेरा के किरदार को दमदार बना देता है, जो उनकी ताकत और संवेदनशीलता दोनों को दिखाता है। वहीं, जगपति बाबू अपने खतरनाक किरदार में हर सीन में रोमांच और तनाव बढ़ा देते हैं। इस फिल्म में आपको देखने को मिलेंगे शानदार डायलॉग्स, जबर्दस्त एक्शन, जज़्बातों का सैलाब और लाजवाब सिनेमैटोग्राफी, जो इसे एक यादगार अनुभव बनाते हैं। फिल्म ‘काटेरा’, शुक्रवार 27 दिसंबर को रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर दिखाई जाएगी।
Similar Post
-
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ से करेंगी 2026 की शुरुआत
पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री सोनम बाजवा वर्ष 2026 की शुरुआत ...
-
पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2, इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सी ...
-
'मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी
ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' सीरीज दमदार कहानियों और यादगार क ...
