पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया है कि वह सिर्फ क्लास ही नहीं, बल्कि स्कूल भी बंक किया करते थे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का ज्ञान-आधारित गेम शो, ‘कौन बनेगा करोड़पति सीज़न 16’, ‘इंडिया चैलेंजर वीक’ के साथ फ़ॉर्मेट में रोमांचक ट्विस्ट लाया है। इस सप्ताह, 10 प्ले-अलॉन्ग प्रतियोगियों में से, फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के टॉप दो प्रतियोगी हॉटसीट पर अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए ‘जल्दी 5 बज़र राउंड’ में प्रतिस्पर्धा करेंगे। इस बज़र चैलेंज का विजेता मनी ट्री पर छठे प्रश्न से शुरुआत करते हुए खेल जारी रखेगा। इंडिया चैलेंजर वीक के लिए इस रोमांचक लाइनअप में पंजाब के जसपाल सिंह शामिल हुए हैं, जो तेज़ दिमाग और तीव्र रिफ्लेक्स वाले साइंस लैब असिस्टेंट हैं।
शो के दौरान, जिज्ञासु जसपाल ने अमिताभ बच्चन से पूछा, “फिल्म मोहब्बतें में आपने प्रिंसिपल की भूमिका निभाई थी, जहां आपने ऐसा किरदार निभाया था जो ‘परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन’ को महत्व देता था। मैं उत्सुक हूं- अगर आप सचमुच प्रिंसिपल होते, तो क्या आप इतने सख्त होते? और, क्या आपने कभी क्लास बंक की थी?” अमिताभ बच्चन ने हंसते हुए जवाब दिया, “आपको यह विचार कहां से आया कि मैं प्रिंसिपल बन सकता हूं? पढ़ाई – लिखाई में एकदम ज़ीरो थे हम… इसलिए मैं कभी प्रिंसिपल नहीं बन सकता। लेकिन हां, मेरे स्कूल में प्रिंसिपल बहुत सख्त थे।
Similar Post
-
सेंसर बोर्ड से पास हुई बेबी जॉन, मिला U/A सर्टिफिकेट
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने बेबी जॉन को यू/ए सर्टिफि ...
-
पढ़ाई-लिखाई में एकदम जीरो थे अमिताभ, स्कूल से मारते थे बंक
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति 16 में बताया ह ...
-
फरवरी के पहले सप्ताह में OTT पर आ सकती है पुष्पा 2: द रूल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा-2' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। रिली ...