शाहजहांपुर में ट्रक और कार में भिड़ंत,पांच मरे

img

शाहजहांपुर, गुरुवार, 19 दिसम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चे समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बृहस्पतिवार को बताया कि शाहजहांपुर जिले के कांट थाना क्षेत्र निवासी कपड़ा कारोबारी रियाजुल अली बीती रात परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे कि कांट से बरेली इटावा मार्ग पर बरखेड़ा जयपाल चौराहे पर सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में रियाजुल (45) आमना (42) गुड़िया (9) तमन्ना ''अनु'' (32) तथा नूर (6) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार सवार लोगों को बाहर निकाला तथा नजदीकी सरकारी अस्पताल मदनापुर ले गए जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर उपचार के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया । मृतक रियाजुल के चाचा शमशेर अली ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में बताया कि वह परिवार के साथ दो दिन पहले दिल्ली से यहां एक शादी समारोह में आए थे और शादी निपटने के बाद वह परिवार सहित दिल्ली जा रहे थे इसी बीच यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों नके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement