कहां जाता है प्रियंका चोपड़ा का पैसा ?
प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर हाल ही में बच्चों का एक मजेदार वीडियो शेयर किया। वीडियो में बच्चे हंसते और खेलते नजर आए। अभिनेत्री ने पोस्ट में बताया कि उनका पैसा कहां जाता है? शेयर वीडियो के स्क्रीन पर "आपके सारे पैसे कहां जाते हैं" लिखा दिखाई दिया। एक बच्चा अपने पेट की ओर इशारा करता है, जबकि दूसरा अपने पेट से खेलता हुआ दिखाई देता है। पीसी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो को शेयर किया।
सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री ने पति निक जोनास, बेटी मालती और पालतू पेट के साथ घर पर अपने प्री-क्रिसमस इवेंट की एक झलक शेयर की थी। पहली तस्वीर में प्रियंका अपने पति निक के बगल में बैठी हैं और रोमांटिक पल साझा करती दिखाई दीं। तस्वीरों में निक और प्रियंका साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। इवेंट के लिए अभिनेत्री ने शानदार रेड कलर की आउटफिट पहना। वहीं, निक काले रंग के सूट में सहज रूप से स्टाइलिश दिख रहे थे। अभिनेत्री ने पोस्ट को "होम" कैप्शन के साथ शेयर किया था। एक तस्वीर में प्रियंका और निक की लाडली मालती खेलती दिखाई दी थी। अंतिम तस्वीर में निक मजेदार अंदाज में पोज देते नजर आए थे।
हाल ही में प्रियंका और निक सउदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत किए थे। कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान के लिए अभिनेत्री को मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कार्यक्रम की तस्वीरें साझा करते हुए, चोपड़ा ने लिखा था, "रेड सी फिल्म फेस्टिवल, इस अद्भुत सम्मान के लिए धन्यवाद। सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई।“ प्रियंका जल्द एक्शन-थ्रिलर ‘सिटाडेल’ के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनकी झोली में फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ भी है।
Similar Post
-
सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ से करेंगी 2026 की शुरुआत
पंजाबी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री सोनम बाजवा वर्ष 2026 की शुरुआत ...
-
पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2, इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक
बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सी ...
-
'मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी
ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' सीरीज दमदार कहानियों और यादगार क ...
