ट्रांसरेल लाइटिंग का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा

img

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड 19 दिसंबर को अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। साथ ही इसमें प्रवर्तक अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई जाएगी।  आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, अजन्मा होल्डिंग्स के पास मुंबई स्थित कंपनी में 83.22 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 18 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।  नए निर्गम से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने, पूंजीगत व्यय का समर्थन करने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा। ट्रांसरेल लाइटिंग भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है। यह मुख्य रूप से बिजली पारेषण और वितरण कारोबार क्षेत्र में कार्यरत है। इसकी 58 से अधिक देशों में उपस्थिति है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement