एक्शन से भरपूर है वरुण धवन की बेबी जॉन का ट्रेलर
वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। वे बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। सोमवार (9 दिसंबर) को इसका ट्रेलर रिलीज हो गया। फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी की कहानी है। ट्रेलर की शुरुआत में वरुण को अपनी बेटी को यह सिखाते दिखाया गया है कि कुछ मामलों में सिचुएशन को सख्ती से ही हैंडल करना पड़ता है वरना बात नहीं बनती। वरुण पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं, जो लड़कियों के फेवरेट हैं। वरुण की नौकरी के दौरान फिर कुछ ऐसा होता है जो उनकी जिंदगी बदल देता है।
वरुण चॉकलेटी चार्मिंग बॉय से वॉयलेंट राऊडी अवतार में पहुंच जाते हैं। ट्रेलर जियो स्टूडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वरुण ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। ट्रेलर के कैप्शन में वरुण ने लिखा, “एक्शन, फायर और बेहिसाब अच्छी वाइब्स। बेबी जॉन आपके लिए यह सब कुछ लेकर आ रही है।” जैकी श्रॉफ अपने निर्दयी अवतार से लोगों को डराने में कामयाब रहे हैं। फिल्म में इमोशंस और बेहिसाब एक्शन है।
दक्षिण भारत के ख्यातनाम लेखक निर्देशक एटली ने पिछले साल हिन्दी भाषी दर्शकों को शाहरुख खान की जवान नामक फिल्म दी थी। अब उन्होंने वर्ष 2016 में थलापति विजय को लेकर बनाई तमिल फिल्म थेरी को हिन्दी में बेबी जॉन के नाम से रीमेक किया है। फिल्म का मूल कथानक वही है लेकिन हिन्दी भाषी दर्शकों के लिए इसमें कुछ परिवर्तन किए गए हैं। बेबी जॉन का निर्देशन कलिस ने किया है और एटली ने इसका निर्माण किया है।
बेबी जॉन में फीमेल लीड रोल साउथ की स्टार एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश हैं। राजपाल यादव एक कॉन्स्टेबल के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो रोल है। फिल्म सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होगी। इसका बजट 85 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
Similar Post
-
गेम चेंजर से धूम मचाने को तैयार कियारा आडवाणी
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी वर्सेटिलिटी और स्टार पावर को ...
-
'Pushpa 2: The Rule' सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी
बुकमायशो की साल के अंत की रिपोर्ट के अनुसार, अल्लू अर्जुन अभिनीत फि ...
-
अनुपम खेर ने बताया, क्रिएटिविटी से आती है अनियमितता में व्यवस्था
फिल्म इंडस्ट्री के वर्सेटाइल अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर ए ...