दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से मची अफरातफरी

img

नई दिल्ली, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से घंटों अफरा-तफरी की स्थिति रही। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये धमकियां पश्चिम विहार के जी डी गोयनका स्कूल में करीब सुबह छह बजकर 15 मिनट पर और आर के पुरम के डीपीएस स्कूल में सुबह सात बजकर पांच मिनट पर फोन पर दी गईं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस तत्काल पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस के अलावा मौके पर दमकल गाड़ियों के साथ दिल्ली अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंच गए। बम की धमकी के बाद हुई जांच में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ लेकिन सतर्कता बरतते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement