‘प्रोबा-3’ से सूर्य के कोरोना के बारे में समझ विकसित करने में मिलेगी मदद: इसरो के पूर्व वैज्ञानिक
चेन्नई, रविवार, 08 दिसम्बर 2024। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक पूर्व वैज्ञानिक ने कहा कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के प्रोबा-3 उपग्रहों का इसरो के पीएसएलवी-सी59 रॉकेट के जरिए सफल प्रक्षेपण एक ‘अभूतपूर्व मिशन’ है और इससे सूर्य के कोरोना तथा सौर वायु के बारे में समझ विकसित करने में मदद मिलेगी। इसरो मुख्यालय के ‘क्षमता निर्माण कार्यक्रम’ कार्यालय के पूर्व निदेशक पी वी वेंकटकृष्णन के अनुसार, इस मिशन में ‘नवोन्मेषी डिजाइन और उन्नत प्रौद्योगिकियों’ का इस्तेमाल किया गया है जो भविष्य में अंतरिक्ष मौसम पूर्वानुमान और सौर भौतिकी अनुसंधान का मार्ग प्रशस्त करेंगी।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘ यह मिशन यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का समन्वित प्रयास है। प्रोबा-3 एक अहम अभियान है और इसे सूर्य के कोरोना( सूर्य के बाहरी वायुमंडल) का पता लगाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।’’ वेंकटकृष्णन ने कहा कि इसका उद्देश्य सूर्य की सतह से भी अधिक गर्म कोरोना का अध्ययन करना है तथा सौर वायु के संबंध में जानकारी जुटाना है जो सूर्य से निकलने वाले आवेशित कणों की एक धारा है। इसरो ने बृहस्पतिवार को पीएसएलवी-सी59 रॉकेट के जरिए यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के प्रोबा-3 मिशन को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया।
Similar Post
-
न्यायमूर्ति जी नरेंदर ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
देहरादून, गुरुवार, 26 दिसम्बर 2024। न्यायमूर्ति गुहानाथान नरे ...
-
दिल्ली उच्च न्यायालय ने डाबर की याचिका पर पतंजलि से जवाब मांगा
नई दिल्ली, गुरुवार, 26 दिसम्बर 2024। दिल्ली उच्च न्यायालय ने वि ...
-
लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक रही : निर्वाचन आयोग
नई दिल्ली, गुरुवार, 26 दिसम्बर 2024। निर्वाचन आयोग द्वारा बृहस् ...