TECNO PHANTOM V Fold2, V Flip2 भारत में जल्द होंगे लॉन्च

TECNO ने TECNO PHANTOM V2 सीरीज के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है जो कि जल्द ही भारत में दस्तक देने वाले हैं। ब्रांड ने ग्लोबली सितंबर में TECNO PHANTOM V Fold2 और PHANTOM V Flip2 स्मार्टफोन पेश किए थे। यहां हम आपको TECNO PHANTOM V2 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
TECNO PHANTOM V Fold2 5G Specifications
- कंपनी ने फोन के फीचर्स को भी टीज किया और यह भी कंफर्म किया है कि TECNO PHANTOM V Fold2 5G भारत में LOEWE के साथ कार्स्ट ग्रीन और रिपलिंग ब्लू में 12GB + 512GB स्टोरेज में आएगा। आपको बता दें कि इसमें 6.42 इंच की FHD+ कवर LTPO OLED डिस्प्ले और 7.85 इंच की 2K+ इनर फोल्डेबल LTPO OLED डिस्प्ले है,जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती हैं। डाइमेंशन की बात करें तो अनफोल्ड होने पर फोन की लंबाई सिर्फ 6.1 मिमी और वजन 249 ग्राम है। यह मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9000 प्लस प्रोसेसर से लैस है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस फोन में 70W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,750mAh की बैटरी है।
TECNO PHANTOM V Flip2 5G Specifications
- TECNO PHANTOM V Flip2 5G भी 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ ट्रैवर्टीन ग्रीन और मूनडस्ट ग्रे कलर्स में आएगा। आपको बता दें कि इसमें 6.9 इंच की FHD+ 120Hz LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले और 3.64 इंच की AMOLED एक्सटरनल डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशिटी 8020 प्रोसेसर है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसमें 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh की बैटरी है। TECNO PHANTOM V Fold2 और V Flip2 स्मार्टफोन इस दिसंबर के आखिर में लॉन्च के बाद ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बेचे जाएंगे।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...