भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू

केन्द्रपाड़ा, सोमवार, 02 दिसम्बर 2024। ओडिशा स्थित भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। राजनगर मैंग्रोव वन (वन्यजीव) प्रभाग के ''प्रभागीय वन अधिकारी''(डीएफओ) सुदर्शन गोपीनाथ जादव ने रविवार को बताया कि शीतकाल की शुरूआत में, सैंडपाइपर, प्लोवर, बत्तख, हंस, बगुला, जलकाग, स्पूनबिल, इग्रेट जैसी तटीय पक्षी प्रजातियां बरुनेई मुहाना, चाताका, प्रहराजपुर, बागगाहन, सातभया और रायतापटिया में एकत्र होने लगी हैं। उन्होंने बताया कि हर साल नवंबर के मध्य में, विभिन्न प्रकार की प्रवासी और आवासीय पक्षी प्रजातियां कठोर सर्दियों से बचने के लिए भीतरकनिका पार्क में आती हैं। भीतरकनिका जल निकाय खाद्य श्रृंखलाओं के साथ-साथ एक अद्वितीय पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान करते हैं और पक्षियों को जल निकायों में बसने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करते हैं।
डीएफओ यादव ने बताया कि प्रवासी पक्षी यहां जलाशयों में रहने के बाद भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के पास के जलाशयों के सूख जाने पर वापस लौट जाते हैं। डीएफओ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संघ संरक्षण (आईयूसीएन) की रेड डाटा बुक में सूचीबद्ध, कुछ दुर्लभ और लुप्तप्राय पक्षी प्रजातियां आमतौर पर हर साल सर्दियों के दौरान भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में आती हैं। मध्य-शीतकालीन जलप्रपात पक्षी स्थिति सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, 1,51,421 की आबादी के साथ 121 प्रकार की पक्षी प्रजातियां पिछली सर्दियों में भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान में आई थीं।


Similar Post
-
बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रदर्शन
पटना, बुधवार, 09 जुलाई 2025। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन प ...
-
कांग्रेस अगर महाराष्ट्र में निकाय चुनाव अकेले लड़ती है तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी: चव्हाण
मुंबई, बुधवार, 09 जुलाई 2025। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री प ...
-
राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में असम में श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
गुवाहाटी, बुधवार, 09 जुलाई 2025। केंद्र सरकार की कथित “मजदूर व ...