शेयर बाजार में रौनक लौटी, सेंसेक्स 759 अंक उछला

img

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर चुनिंदा दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली आने से बाजार में शुक्रवार को अच्छी तेजी रही और सेंसेक्स 759 अंक तथा निफ्टी 217 अंक चढ़कर बंद हुए। विश्लेषकों के मुताबिक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज में निचले स्तर पर खरीदारी आने से बाजार में तेजी का माहौल बना। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 759.05 अंक यानी 0.96 प्रतिशत उछलकर 79,802.79 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 880.16 अंक बढ़कर 79,923.90 तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 216.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत चढ़कर 24,131.10 पर बंद हुआ।

इस तरह बाजार पिछले सत्र में आई बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहे। सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 1,190.34 अंक गिरकर 79,043.74 और निफ्टी 360.75 अंक टूटकर 23,914.15 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।  दूसरी तरफ पावर ग्रिड, नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और इन्फोसिस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बाजार की तेजी में अदाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयरों में रही तेजी की भी भूमिका रही। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 21.72 प्रतिशत और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 15.56 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

छोटी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.76 प्रतिशत एवं मझोली कंपनियों से जुड़ा मिडकैप सूचकांक 0.31 प्रतिशत चढ़ गया। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान की निक्की गिरकर बंद हुए। यूरोप के ज्यादातर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को ‘थैंक्सगिविंग’ के त्योहार पर बंद रहे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत गिरकर 73.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 11,756.25 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement