हाई-टेक पाइप्स ने क्यूआईपी के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए
इस्पात के पाइप बनाने वाली कंपनी हाई-टेक पाइप्स ने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 500 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि क्यूआईपी सात अक्टूबर को बाजार बंद होने के बाद खुला और 11 अक्टूबर को बंद हुआ। क्यूआईपी को प्रमुख संस्थागत निवेशकों द्वारा अतिरिक्त अभिदान मिला तथा 800 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। कंपनी ने कहा, “हाई-टेक पाइप्स ने 500 करोड़ रुपये के योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के सफल समापन की घोषणा की। इसमें प्रमुख संस्थागत निवेशकों द्वारा अतिरिक्त अभिदान प्राप्त हुआ।”
क्यूआईपी में मोतीलाल ओसवाल फंड, बंधन म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, जेएम फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड, एलआईसी म्यूचुअल फंड, व्हाइटओक म्यूचुअल फंड, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस जैसी प्रमुख घरेलू संस्थाओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा, प्रमुख वैश्विक संस्थाओं ने भी क्यूआईपी में हिस्सा लिया। कंपनी ने क्यूआईपी के तहत 185.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से 26,996,734 नए इक्विटी शेयर जारी किए। हाई-टेक पाइप्स छह एकीकृत विनिर्माण सुविधाओं का स्वामित्व और संचालन करती है, जिनकी संयुक्त स्थापित क्षमता लगभग 8,00,000 टन प्रति वर्ष है।
Similar Post
-
एनआईएनएल की विस्तार परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी पर सार्वजनिक सुनवाई हुई
जाजपुर (ओडिशा), शनिवार, 21 दिसम्बर 2024। ओडिशा राज्य प्रदूषण निय ...
-
विदेशी मुद्रा भंडार 1.98 अरब डॉलर घटकर 652.86 अरब डॉलर पर आया
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 13 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 1.98 अरब ड ...
-
Realme Narzo 70x 5G की गिरी कीमत
Realme Narzo 70x 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो Amazon पर तगड़ा मौका साबित हो सकता ...