मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के 'डीन - स्पोर्ट्स एण्ड पब्लिक रिलेशन' होंगे हक़

img

जोधपुर, गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024। खेल और पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले तीन दशकों से समान रूप से विशेष योगदान दे रहे डॉ. सैयद मोईनुल हक़ को मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी का डीन नियुक्त किया गया है। हक़ को 'डीन - स्पोर्ट्स एंड पब्लिक रिलेशन' के पद पर नियुक्ति दी गई है।  उल्लेखनीय की श्री हक़ पिछले तीन दशकों से अधिक समय से खेल और पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुए अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। वहीं वे कायाकिंग और कैनोइंग जैसे रोमांचक और मुश्किल खेल में नेशनल चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं साथ ही कई अन्य खेलों में भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं।  

पिछले कुछ वर्षों से हक़  प्रशिक्षण के क्षेत्र में सक्रिय है। इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार कोचिंग स्किल से सैकड़ो खिलाडियों को जिला, राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हक़ की इन्ही उपलब्धियां के मद्देनजर उन को मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के 'डीन - स्पोर्ट्स एंड पब्लिक रिलेशन' के पद पर नियुक्ति दी गई है। मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने एक आदेश जारी कर ये नियुक्ति दी। श्री अतीक ने हक़ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशा जताई कि हक से प्रेरणा व मार्गदर्शन लेकर विश्वविद्यालय के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement