Oppo K12 Plus होगा 12 अक्टूबर को लॉन्च

Oppo इस महीने Oppo Find X8 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। हालांकि, इसके अलावा कंपनी इस महीने मिड-रेंज Oppo K12 Plus को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को एक ऐसे डिवाइस के तौर पर पेश किया जाएगा जो परफॉर्मेंस के साथ दमदार बैटरी लाइफ पर बेस्ड है। Oppo K12 को इस साल अप्रैल में Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। आगामी स्मार्टफोन पहले ही गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 744 स्कोर और मल्टी-कोर में 2573 स्कोर के साथ नजर आ चुके हैं। आइए Oppo K12 Plus के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Oppo K12 Plus Specifications
- Oppo K12 Plus में 6.7 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में 6220mAh की बैटरी है। हालांकि, एक बड़ी बैटरी पैक के बावजूद फोन एक स्लिम फॉर्म फैक्टर बनाए रखता है। डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 162.47 मिमी, चौड़ाई 75.33 मिमी, मोटाई 8.37 मिमी और वजन 193 ग्राम है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक फोन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन पहले यह अफवाह थी कि यह Snapdragon 7 Gen 3 से लैस होगा, वही चिप जो स्टैंडर्ड मॉडल में मिलती है। हालांकि, नाम से पता चला है कि परफॉर्मेंस में सुधार हो सकता है, जिसे बेहतर थर्मल मैनेजमेंट और एक अलग सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग के साथ हासिल किया जा सकता है। Plus मॉडल का कुल मिलाकर डिजाइन भी कंपनी द्वारा इस साल अप्रैल में पेश किए गए फोन से मिलता जुलता होने की उम्मीद है। यहां आप Oppo K12 के स्पेसिफिकेशंस से तुलना कर सकते हैं कि कैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
Oppo K12 Specifications
- Oppo K12 में 1100 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले है, जिसका FHD+ रेजॉल्यूशन और 394ppi पिक्सेल रेशियो है। यह फोन UFS 3.1 फास्ट स्टोरेज चिप्स से लैस है। यह स्मार्टफोन 8GB रैम/256GB, 12GB रैम/256GB और 12GB रैम और 512GB स्टोरेज जैसे कुल तीन स्टोरेज और मेमोरी कॉन्फिगरेशन में आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Oppo K12 के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। इसलिए यूजर्स प्लस मॉडल के साथ समान चार्जिंग स्पीड की उम्मीद कर सकते हैं।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...