Xiaomi 15 Pro जल्द होगा लॉन्च
- तीन कलर्स के मिल सकते हैं ऑप्शन
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Xiaomi जल्द ही Xiaomi 15 Pro को लॉन्च कर सकती है। यह पिछले वर्ष नवंबर में पेश किए गए Xiaomi 14 Pro की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकत है। इसे तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।
टिप्सटर @That_Kartikey ने Xiaomi 15 Pro की इमेज लीक की हैं। यह स्मार्टफोन व्हाइट, सिल्वर और ब्लैक कलर्स में दिख रहा है। इसे टाइटेनियम एडिशन में भी लाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के लीक हुए डिजाइन में यह ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ दिख रहा है। इसके साथ LED फ्लैश है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 4 हो सकता है। इसमें 16 GB का RAM और 1 TB तक की स्टोरेज दी जा सकती है। इसकी 6.78 इंच 2K कर्व्ड AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकती है। यह Android 15 के साथ HyperOS 2 पर चल सकता है।
इस स्मार्टफोन के Leica ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Light Fusion 900 सीरीज के सेंसर के साथ हो सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड और 80 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
शाओमी ने अगस्त में अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple को पीछे छोड़कर वॉल्यूम के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने की उपलब्धि हासिल की थी। इस मार्केट में एपल का तीसरा स्थान है। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने इंटरनेशनल स्मार्टफोन मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा था। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के Smartphone 360 मंथली ट्रैकर के अनुसार, अगस्त में इंटरनेशनल स्मार्टफोन मार्केट में वॉल्यूम के लिहाज से शाओमी दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बनी है। शाओमी ने तीन वर्षों में पहली बार एपल को पीछे छोड़ा है। भारत जैसे मार्केट्स में डिमांड बढ़ने से शाओमी को मदद मिली है। कंपनी को 200 डॉलर से कम प्राइस वाली कैटेगरी में Redmi 13 और Redmi Note 13 सीरीज के लॉन्च से फायदा हुआ है।
Similar Post
-
Panasonic LUMIX G97, LUMIX ZS99 4K कैमरे लॉन्च
Panasonic ने दो नए कैमरे लॉन्च किए हैं। कंपनी ने नए LUMIX G97 और LUMIX ZS99 मॉडल को मार् ...
-
Realme Neo7 लॉन्च
Realme ने चीन में कंपनी का नया स्मार्टफोन Realme Neo7 पेश किया है। इस फोन में 6.78 ...
-
Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Ultra Enterprise Edition लॉन्च
Samsung ने इस साल की शुरुआत में भारत में एंटरप्राइज एक्सक्लूसिव Samsung XCover7 स ...