संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री का जोधपुर दौरा
 
                            - सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
- प्रदेश सरकार अंत्योदय एवं सुशासन की स्थापना के लिए कटिबद्ध -संसदीय कार्य मंत्री
जयपुर, शुक्रवार, 04 अक्टूबर 2024। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्यवाही कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
परिवेदनाओं के शीघ्र निस्तारण से आमजन को मिल रही राहत
श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में अंत्योदय एवं सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। आमजन के कार्य नियत समय में हो इसके लिए सरकार द्वारा नियमित जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करके आमजन को राहत प्रदान की जा रही है।
'अधिकारी संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ राजकीय कर्तव्यों का निर्वहन करें'-
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अधिकारी आमजन से संवाद रखकर जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता के साथ संपादित करें। सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग एवं औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा अधिकारी एवं कार्मिक संवेदनशीलता एवं गंभीरता के साथ राजकीय कर्तव्यों का निर्वहन करें। श्री पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ त्वरित रूप किया जाएगा। जनसुनवाई में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य आमजन से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान राजस्व अपील अधिकारी श्री ओमप्रकाश बिश्नोई, विभिन्न विकास अधिकारियों सहित, विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
 
   
                      Similar Post
- 
                खेतड़ी में दुकान में गैस सिलेंडर फटा, एक की मौतझुंझुनू , बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। राजस्थान के झुंझुनू जिले में ... 
- 
                मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशनजयपुर, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मत ... 
- 
                राजस्थान: पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में आरएएस अधिकारी निलंबितजयपुर, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प् ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 