Tecno Spark 30C 5G भारत में 8 अक्टूबर को होगा लॉन्च

img

Tecno Spark 30C 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। Transsion Holding-ब्रांड ने देश में नए Spark-सीरीज स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की। Tecno Spark 30C 5G के 48-मेगापिक्सल Sony कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने की पुष्टि की गई है। हैंडसेट पहले से ही चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध है। Tecno Spark 30C के अंतर्राष्ट्रीय वर्जन में 6.67 इंच की एलसीडी स्क्रीन और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

Tecno Spark 30C 5G भारत में 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। 5G हैंडसेट को 48-मेगापिक्सल सोनी सेंसर वाले AI-बैक्ड कैमरा यूनिट और दो कलर ऑप्शन में आने के लिए टीज किया गया है। फोन में सेंटर्ड होल-पंच डिजाइन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलेगा।

Tecno Spark 30C specifications

  • Tecno Spark 30C का पिछले हफ्ते चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में Tecno Spark 30 और Tecno Spark 30 Pro के साथ लॉन्च किया गया था। ग्लोबल वर्जन में 6.67 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मार्टफोन MediaTek Helio G81 चिपसेट से लैस आता है। ग्लोबल मार्केट में इसमें 4GB/ 128GB, 6GB / 128GB, 4GB / 256GB और 8GB / 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। 
  • सिक्योरिटी के लिए यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। ऑडियो के लिए ड्यूल सिमेट्रिकल स्पीकर शामिल हैं। धूल और छींटों से सुरक्षा के लिए IP54 रेटिंग दी गई है। कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Spark 30C में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ग्लोबल लॉन्च के समय Tecno ने बताया कि Spark 30C की बैटरी की 1,000 चार्जिंग साइकल के बाद अपनी असली कैपेसिटी का कम से कम 80% बनाए रखती है, जिसके चलते 4 साल से ज्यादा बेहतर रहती है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement