कैंडीटॉय ने 1,400 दुकानों को खिलौने की आपूर्ति के लिए रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी की
कैंडी खिलौनों के अग्रणी निर्माताओं में से एक कैंडीटॉय कॉरपोरेट ने रिलायंस रिटेल की 1,400 दुकानों पर कन्फेक्शनरी खिलौनों की आपूर्ति के लिए उसके साथ साझेदारी की है। कंपनी के संस्थापक निदेशक गौरव मीरचंदानी ने कहा कि इंदौर की कंपनी ने लगभग दो महीने पहले रिलायंस रिटेल के साथ समझौता किया था। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमारे पास अभी 15 से अधिक दुकानों के लिए खरीद ऑर्डर हैं। दिवाली के अंत तक 200 दुकानें चालू हो जाएंगी, तथा चालू वित्त वर्ष के अंत तक 1,400 दुकानें चालू हो जाएंगी।”
ऑर्डर के आकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि रिलायंस रिटेल की 200 दुकानों से इसकी दर दो करोड़ रुपये प्रति माह होगी और इस वित्त वर्ष के अंत तक इसे बढ़ाकर चार से 4.5 करोड़ रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा। मीरचंदानी ने कहा, “हमारे पास कैंडी की मिठाई और नमकीन स्वाद श्रेणी में 75 से अधिक एसकेयू हैं, जिन्हें हम रिलायंस रिटेल को दे रहे हैं।” कैंडीटॉय कॉरपोरेट (सीटीसी) का पूंजीकरण लगभग 1,000 करोड़ रुपये है। यह 40 देशों में वैश्विक स्तर पर अन्य खुदरा विक्रेताओं को आपूर्ति कर रही है। कंपनी अपनी भविष्य की विस्तार योजनाओं के वित्त पोषण के लिए लगभग 10 प्रतिशत इक्विटी बेचने की योजना बना रही है, और अगले दो-तीन साल में आईपीओ लाने पर विचार कर रही है।
Similar Post
-
शिपिंग कॉरपोरेशन का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 291 करोड़ रुपये पर
विनिवेश की राह पर अग्रसर शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआ ...
-
इमामी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 19 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये पर
रोजमर्रा में इस्तेमाल का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी इ ...
-
शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरा, सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक शेयर बाजारों में मजब ...