Infinix का पहला फ्लिप स्‍मार्टफोन ‘Zero Flip’ लॉन्‍च

img

Infinix Zero Flip फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बहुत जल्‍द यह डिवाइस भारत में भी आएगी। यह इनफ‍िनिक्‍स का पहला फ्लिप फोल्‍डेबल फोन है। फोन में 6.9 इंच की फोल्‍डेबल स्‍कीन है। एक और डिस्‍प्‍ले बाहर की तरफ इसमें मिलता है, जिसका साइज 3.64 इंच है। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर लगाया गया है। 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज है। फोन की बैटरी 70वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Infinix Zero Flip Price

  • यह डिवाइस अभी नाइजीरिया में आई है। वहां इसकी कीमत 8GB+512GB मॉडल के लिए NGN 1,065,000 (लगभग 53,976 रुपये) है। इसे रॉक ब्‍लैक और ब्‍लॉसम ग्‍लो कलर्स में लाया गया है। ग्‍लोबल मार्केट्स में फोन के दाम 599 डॉलर (लगभग 50,124 रुपये) हैं। 

Infinix Zero Flip Specifications, features

  • Infinix Zero Flip में दो डिस्‍प्‍ले हैं। फोन को अनफोल्‍ड करने पर 6.9 इंच की फोल्‍ड होने वाली स्‍क्रीन मिलती है। यह LTPO AMOLED FHD+ डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2640 पिक्‍सल्‍स और रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज है। 
  • बाहर की तरफ 3.64 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले फोन में दिया गया है। उसमें भी 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट मिलता है और गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस 2 का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। 
  • 195 ग्राम वजन वाले Infinix Zero Flip में 50 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में दो रियर कैमरा हैं, जिनमें से एक 50 एमपी का सैमसंग जीएन5 सेंसर है, जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करता है। दूसरा 50 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड सेंसर है। 
  • Infinix Zero Flip में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 8020 प्रोसेसर लगा है। उसके साथ 8 जीबी रैम जोड़ी गई है और इंटरनल स्‍टोरेज 512 जीबी है। फोन में 4,720mAh की बैटरी है, जो 70 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग, 10 वॉट की वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  
  • यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है, जिस पर कंपनी के कस्‍टम ओएस की लेयर है। जेबीएल की ऑडियो क्‍वॉलिटी वाले स्‍पीकर्स फोन में लगाए गए हैं। एनएफसी का सपोर्ट है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement