शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लगाई झाड़ू, स्वच्छता की दिलाई शपथ
 
                            जयपुूर, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में प्राइवेट बस स्टेंड के पास श्रमदान के दौरान झाडू लगाया। शिक्षा मंत्री के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी श्रमदान किया।
शिक्षा मंत्री ने लोगों को हाड़ौती भाषा में स्वच्छता रखने एवं पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करने की शपथ भी दिलाई। उपस्थित लोगों ने हाथ खड़े करके पॉलीथिन और डिस्पोजल आइटम का प्रयोग न करने की शपथ ली। श्री दिलावर ने पॉलीथिन और डिस्पोजल आइटम के उपयोग नहीं करने की सलाह देते हुए कहा कि यदि हमें अपने परिवार को और समाज को स्वस्थ और निरोगी रखना है तो पॉलीथिन और प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह बंद करना होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ब्लॉक विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, स्कूली बच्चों, स्काउट गाइड के स्वयंसेवक सहित आमजन ने श्रमदान किया।
 
   
                      Similar Post
- 
                खेतड़ी में दुकान में गैस सिलेंडर फटा, एक की मौतझुंझुनू , बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। राजस्थान के झुंझुनू जिले में ... 
- 
                मतदान दलों का किया द्वितीय रेण्डमाइजेशनजयपुर, शनिवार, 25 अक्टूबर 2025। अंता विधानसभा उपचुनाव के तहत मत ... 
- 
                राजस्थान: पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने के मामले में आरएएस अधिकारी निलंबितजयपुर, शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025। राजस्थान सरकार ने राजस्थान प् ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 