तमिलनाडु में मिनी बस पलटने से तीन स्कूली छात्रों समेत चार की मौत, 14 घायल

img

विरुधुनगर, शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के श्रीविल्लीपुथुर के पास मम्सापुरम में शुक्रवार को एक निजी मिनी बस के पलट जाने से तीन स्कूली छात्रों सहित चार यात्रियों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि में मम्सापुरम में गांधी नगर इलाके के पास एक मोड़ पर मिनी बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद वाहन सड़क से फिसल गया और सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। बस पलट जाने से उसमें सवार यात्री उसके नीचे दब गये। तमिलनाडु अग्निशमन एवं बचाव सेवा के कर्मियों और पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बचाया और उन्हें इलाज के लिए श्रीविल्लीपुथुर के सरकारी अस्पताल भेजा।

हादसे में तीन स्कूली छात्रों सहित चार लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रारंभिक रिपोर्टों में बताया गया है कि मृतकों की पहचान नितीश कुमार, श्रीधर, वासुदेवन उर्फ ​​वासु और सतीश कुमार के रूप में की गयी है। हादसे के समय मिनी बस में करीब 30 यात्री सवार थे और वह मम्सापुरम से श्रीविल्लिपुथुर जा रही थी। दुर्घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क को चौड़ा करने और श्रीविल्लिपुथुर से मम्सापुरम तक अतिरिक्त बसें चलाने की मांग को लेकर सड़क रोको आंदोलन किया। वरिष्ठ राजस्व और पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और सामान्य स्थिति बहाल की।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement