शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स, निफ्टी नये शिखर पर

img

स्थानीय शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स 666 अंक से अधिक उछलकर अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। एनएएसई निफ्टी भी नये शिखर पर पहुंच गया। कारोबारियों के अनुसार, एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के बीच वाहन शेयरों में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 85,836.12 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 760.56 अंक चढ़कर 85,930.43 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 211.90 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह 246.75 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड 26,250.90 अंक तक चला गया था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से मारुति में करीब पांच प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और नेस्ले के शेयर भी प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

लार्सन एंड टुब्रो और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोपीय बाजार दोपहार के कारोबार में सकारात्मक दायरे में थे। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को गिरावट थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 973.94 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,778.99 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘‘फिलहाल ऐसा कोई कारक नहीं दिखता जिससे बाजार में एकदम से तेजी आए या फिर गिरावट। बाजार में तेजी से एफआईआई बिकवाली कर सकते हैं और चीन तथा हांगकांग में पैसा लगा सकते हैं जो शेयर अपेक्षाकृत सस्ता है और उसमें तेजी भी है।’’ उन्होंने कहा कि एफआईआई की बिकवाली से बाजार में बड़ी गिरावट की संभावना कम है। इसका कारण पर्याप्त घरेलू नकदी इस प्रकार की बिकवाली के प्रभाव को संभाल सकती है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल रहा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement