प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बहरोड़ बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय में तथा तीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत
- दो नवीन पशु चिकित्सालय एवं एक नवीन उपकेन्द्र खोले जाने को मंजूरी
जयपुर, बुधवार, 25 सितम्बर 2024। पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि प्रदेश में पशु चिकित्सा को मजबूती देने के उद्देश्य से संस्थाओं को क्रमोन्नत किये जाने के साथ-साथ नवीन संस्थाएं भी खोली जा रही हैं। श्री कुमावत ने बताया कि बजट घोषणा क्रियान्विति के तहत इन संस्थाओं का क्रमोन्नयन करते हुए नवीन संस्थाओं को खोले जाने की मंजूरी दी गई है। श्री कुमावत ने बताया कि इन संस्थाओं में विभिन्न संवर्ग के 27 नवीन पदों का सृजन भी किया गया है तथा इन संस्थाओं में फर्नीचर एवं आवश्यक उपकरणों के क्रय हेतु 5 लाख 60 हजार रूपये का व्यय करने की सहमति भी प्रदान की गई है।
उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के तहत राज्य सरकार ने विभिन्न आदेश जारी कर नवीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र खोलने तथा उपकेंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए है। इन आदेशों के तहत प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, बहरोड़ को बहु उददेशीय पशु चिकित्सालय में तथा पशु चिकित्सा उपकेन्द्र घोहंडी जिला दौसा, गुस्साईसर जिला बीकानेर, बेढम (नगर) जिला डीग, को पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत किये जाने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इसी प्रकार विद्याधर नगर जिला जयपुर, शिवदानपुरा जिला डीडवाना कुचामन में नवीन पशु चिकित्सालय खोले जाने के साथ-साथ गाडोली (जहाजपुर) जिला शाहपुरा में नवीन पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
Similar Post
-
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मारी, महिला व दो बेटियों की मौत
जयपुर, मंगलवार, 27 जनवरी 2026। राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले ...
-
जैसलमेर शहर में पर्यटकों को देना होगा 'यात्री कर'
जयपुर, शनिवार, 24 जनवरी 2026। राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमे ...
-
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू
- एसएसओ आईडी और ई-मित्र से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
- प्र ...
