OnePlus 13 होगा अक्टूबर में लॉन्च

img

OnePlus के प्रेसिडेंट लुईस ली ने इस महीने की शुरुआत में OnePlus 13 के लॉन्च की टाइमलाइन का संकेत दिया था। अब ली ने फिर से नई वीबो पोस्ट में स्मार्टफोन के रिलीज शेड्यूल का संकेत दिया। इसके अलावा PJZ110 मॉडल नंबर वाले वनप्लस 13 को 3C सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे जल्द लॉन्च का सुझाव मिलता है। यहां हम आपको OnePlus 13 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

OnePlus 13 होगा अक्टूबर में लॉन्च

  • OnePlus के एक फैन के साथ बातचीत में लुईस ली ने कंफर्म किया कि वनप्लस अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन अक्टूबर में पेश करेगा। हालांकि उन्होंने स्मार्टफोन का नाम नहीं बताया, लेकिन ऐसा लग रहा है कि OnePlus 13 को पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी इसे चीन के सिंगल्स डे (11 नवंबर) शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध करा सकती है।

OnePlus 13 को मिला 3C सर्टिफिकेशन

  • कई रिपोर्ट्स से पता चला है कि OnePlus 13 के चीनी वेरिएंट का मॉडल नंबर PJZ110 है। इससे पहले स्मार्टफोन को गीकबेंच और चीन के MIIT सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया था। अब वनप्लस 13 को चीन में 3C रेगुलेटरी से मंजूरी मिली है। 3C लिस्टिंग से पता चला है कि स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्जर के साथ आ सकता है।

OnePlus 13 Specifications

  • रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि OnePlus 13 में क्वाड माइक्रो कर्व्ड डिजाइन के साथ 6.8 इंच की OLED 8T LTPO BOE X2 डिस्प्ले मिलेगी, जिसका 2K रेजोल्यूशन, 120z रिफ्रेश रेट होगा। यह स्मार्टफोन अल्ट्रासॉनिक इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। OnePlus 13 में 6,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 24GB तक LPDDR5x RAM और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी।
  • कैमरा सेटअप के मामले में वनप्लस 13 के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल LYT-808 कैमरा, 50 मेगापिक्सल का LYT-600 अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल का 3x पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन IP69 रेटेड बॉडी के साथ आएगा। इसमें अलर्ट स्लाइडर, मैटेलिक फ्रेम और 0916  टर्बो हैप्टिक मोटर मिलेगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आएगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement