TECNO POP 9 5G फोन भारत में 24 सितंबर को होगा लॉन्च

img

Tecno का नया स्मार्टफोन POP 9 5G भारत में 24 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। फोन एक अफॉर्डेबल 5G डिवाइस होगा जो कि लो-बजट में कंपीटिशन बढ़ा सकता है। कंपनी ने Amazon पर इसे टीज कर दिया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है। इसमें 48 MP Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर के रूप में दिया गया है। इसी के साथ बड़ी बैटरी इसमें देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं सभी डिटेल। 

Tecno POP 9 5G भारत में 24 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन का प्राइस भी कंपनी ने एक तरह से बताने की कोशिश की है जो कि 10 हजार रुपये से कम ही होने वाला है। Amazon के टीजर में फोन की कीमत ₹_,499 टीज की गई है। यानी कि फोन 10 हजार से कम में लॉन्च होगा। फोन के कई स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने टीज किए हैं। 

कंपनी का कहना है कि Tecno POP 9 5G इस सेग्मेंट में पहला ऐसा फोन होगा जिसमें 48 MP Sony IMX582 सेंसर होगा। फोन में MediaTek Dimensity 6300 SoC दिया गया है। जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है। फोन की रैम को 4 जीबी तक वर्चुअली एक्सपेंड भी किया जा सकता है। स्टोरेज के लिए 64GB और 128GB का ऑप्शन दिया गया है। 

फोन में 120Hz HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी होगी जिसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। फोन में IP54 रेटिंग भी है जो इसे धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए दी गई है। इसके अलावा फोन में साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर हैं, और Dolby Atmos का सपोर्ट है। फोन में पहली बार इस सेग्मेंट में NFC फीचर देखने को मिलेगा। इस फोन के लगभग सभी मेन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। अमेजन पर जल्द ही इसके बारे में अन्य स्पेसिफिकेशंस भी सामने आ सकते हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement