माकपा के वरिष्ठ नेता एम एम लॉरेंस का निधन

कोच्चि, शनिवार, 21 सितम्बर 2024। केरल में 1950 में कम्युनिस्ट आंदोलन के दौरान यहां एडापल्ली में एक थाने पर हमले में शामिल रहे मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता एम एम लॉरेंस का निधन हो गया है। वह 95 वर्ष के थे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस का एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वह आयु संबंधी बीमारियों का पिछले करीब एक महीने से इलाज करा रहे थे। इडुक्की सीट से पूर्व लोकसभा सदस्य लॉरेंस ने विभिन्न पदों पर कार्य किया। उन्होंने माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य, राज्य सचिवालय के सदस्य, ‘सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस’ सीटू के प्रदेश महासचिव और वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के संयोजक के तौर पर सेवाएं दीं।
एर्णाकुलम के निकट मुलवुकाड में 15 जून 1929 को जन्मे लॉरेंस ने देश की आजादी के संघर्ष में भाग लिया। लॉरेंस को जेब में तिरंगा झंडा रखकर आने के कारण सेंट अल्बर्ट स्कूल से निकाल दिया गया था। उन्होंने ‘एर्णाकुलम म्युनिसिपल इस्लामिक स्कूल’ में अपनी पढ़ाई जारी रखी। लॉरेंस ने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपनी औपचारिक शिक्षा पूरी की और राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हो गए। वह 1946 में कम्युनिस्ट पार्टी में शामिल हुए। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।


Similar Post
-
ईडी ने जॉर्ज सोरोस के ओएसएफ और इससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ छापेमारी की
बेंगलुरु, मंगलवार, 18 मार्च 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विद ...
-
तृणमूल, द्रमुक ने मतदाता सूची में कथित हेराफेरी और परिसीमन के मुद्दों पर अल्पकालिक चर्चा पर जोर दिया
नई दिल्ली, मंगलवार, 18 मार्च 2025। तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ म ...
-
दिल्ली उच्च न्यायालय इंजीनियर रशीद की याचिका पर 25 मार्च को करेगा सुनवाई
नई दिल्ली, मंगलवार, 18 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय ने जेल म ...