संभल में सड़क हादसे में चार मरे, पांच घायल
संभल, सोमवार, 16 सितम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा क्षेत्र में सोमवार भोर सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को एक तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत के ग्राम भोपतपुर में कुछ ग्रामीण अनूपशहर मार्ग पर सड़क के किनारे बैठे थे, इसी दौरान गवां की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंद दिया। हादसे में लीलाधर (60),धारामल (40), ओमपाल (32) और पूरनसिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि निरंजन, जमुना सिंह, गंगाप्रसाद, ओमप्रकाश एवं चार वर्षीय बालक अवधेश घायल हो गए। उन्होने बताया कि घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए तुरंत सीएचसी रजपुरा पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
Similar Post
-
एमसीडी के 12 वार्ड पर उपचुनाव 30 नवंबर को, नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे: दिल्ली राज्य चुनाव आयोग
नई दिल्ली, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 ...
-
आंध्र प्रदेश में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, 20 यात्री घायल
चित्तूर (आंध्र प्रदेश), मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। आंध्र प्रदेश र ...
-
प्रशांत किशोर का नाम बिहार, पश्चिम बंगाल दोनों राज्यों की मतदाता सूची में दर्ज
कोलकाता, मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025। चुनावी रणनीतिकार से नेता बने ...
