जीवन बीमा कंपनियों का नया कारोबार प्रीमियम अगस्त में 22 प्रतिशत बढ़ा
 
                            जीवन बीमा कंपनियों की अगस्त में नई पॉलिसी की बिक्री से अर्जित प्रीमियम आय 22 प्रतिशत बढ़कर 32,644 करोड़ रुपये हो गई। उद्योग निकाय ‘जीवन बीमा परिषद’ की तरफ से जारी मासिक आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों में बीमा कंपनियों का नया कारोबार प्रीमियम संग्रह 21 प्रतिशत बढ़कर 1,54,194 करोड़ रुपये हो गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 1,27,661 करोड़ रुपये था।
इन आंकड़ों से पता चलता है कि नए पॉलिसी से अर्जित प्रीमियम आय बढ़कर अगस्त में 32,644 करोड़ रुपये हो गई जबकि अगस्त, 2023 में यह 26,788.55 करोड़ रुपये थी। इस साल अबतक का प्रीमियम संग्रह पिछले साल के 1,27,661 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,54,194 करोड़ रुपये हो गया। व्यक्तिगत उपभोक्ताओं और कॉरपोरेट ग्राहकों की ओर से बीमा सुरक्षा की मांग लगातार बने रहने के बावजूद अगस्त, 2024 में नई पॉलिसी जारी करने की संख्या 1.44 प्रतिशत घटकर 23,94,007 रह गई। पिछले साल की समान अवधि में बीमा कंपनियों ने 24,28,895 पॉलिसी बेची थीं। जीवन बीमा कंपनियों ने पिछले महीने 1,08,147 व्यक्तिगत जीवन बीमा एजेंट को जोड़ा। इसके साथ वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत में मौजूद एजेंट की कुल संख्या 3.74 प्रतिशत बढ़ चुकी है।
 
   
                      Similar Post
- 
                राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर सेराजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ... 
- 
                आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआईअखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिम ... 
- 
                शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ाआईटी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में बुधवार को लगा ... 

 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
 
                             
                
                
                
                 
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                  
                             
                
                
                 