भाजपा के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और ग़ुब्बारा फूट गया: आप
नई दिल्ली, सोमवार, 02 सितम्बर 2024। आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी के नेता विजय नायर को सोमवार को उच्चतम न्यायालय से 23 महीने बाद जमानत मिलने को सत्य की विजय करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और ग़ुब्बारा आज फूट गया। आप ने कहा कि धीरे-धीरे भाजपा की पूरी साज़िश धराशायी हो रही है। सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। भाजपा और उसकी केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के खिलाफ साज़िश रची और उन्हें फ़र्ज़ी मामले लगाकर जेल में डाल दिया लेकिन अब भाजपा की साज़िशों का लगातार खुलासा हो रहा है। पहले सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत दी और अब विजय नायर को जमानत दी है। अब मोदी सरकार के तमाम षड्यंत्रों को ध्वस्त करके जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे।
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ''एक्स'' पर कहा, ''भाजपा के मनगढ़ंत शराब घोटाले की कहानी का एक और ग़ुब्बारा आज फूट गया। बिना सबूत, बिना कोई बरामदगी हुए विजय नायर को 23 महीने जेल में रखा। मक़सद सिर्फ़ एक- अरविंद केजरीवाल को चुनावों में नहीं रोक सकते तो उनकी पूरी टीम को और उन्हें ईडी-सीबीआई से गिरफ़्तार करवाकर जेल में रखो। देर लग सकती है लेकिन अंत में जीत तो सत्य की ही होती है।
आप के राष्ट्रीय महासचिव संगठन एवं सांसद डॉ. संदीप पाठक ने एक्स कर कहा, ''भाजपा के मनगढ़ंत शराब घोटाले का एक और भंडाफोड़ हुआ है। विजय नायर को 23 महीने बिना सबूत जेल में क्यों रखा गया? सिर्फ केजरीवाल को रोकने के लिए? दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा, ''भाजपा की केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ षडयंत्र रचा और पार्टी के अनेकों नेताओं को जेल में डाला लेकिन श्री मनीष सिसोदिया और विजय नायर को ज़मानत मिलने के बाद यह साबित हो जाता है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता।
आप के वरिष्ठ एवं कैबिनेट मंत्री नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ईडी मामले में पहले मनीष सिसोदिया को ज़मानत मिली, फिर बीआरएस नेता के. कविता को जमानत मिली और अब विजय नायर को भी उच्चतम न्यायालय से ज़मानत मिल गई है। यह पूरे देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और केंद्र सरकार तथा उसकी ईडी-सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों की बड़ी हार है, जो अब लगातार उच्चतम न्यायालय और पूरे देश के सामने बेनकाब होते जा रहे हैं।
Similar Post
-
रिपुन बोरा कांग्रेस में लौटे, पार्टी ने किया स्वागत
गुवाहाटी, रविवार, 08 सितम्बर 2024। कांग्रेस की असम इकाई के पूर् ...
-
जंगली जानवर के हमले में चार लोग घायल
संभल, रविवार, 08 सितम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहज ...
-
हिमाचल में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें हुईं अवरुद्ध
शिमला, रविवार, 08 सितम्बर 2024। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 6 ...