ओडिशा के गंजाम में जहरीली शराब पीने से 14 लोग बीमार पड़े

बेरहामपुर, मंगलवार, 20 अगस्त 2024। ओडिशा के गंजाम जिले में कथित तौर पर ‘नकली’ शराब पीने से कम से कम 14 लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसके अनुसार यह घटना सोमवार देर रात चिकिता इलाके के माउंडपुर गांव में हुई। सभी पीड़ित करबलुआ गांव के रहने वाले हैं। देशी शराब पीने से उनमें कुछ लोगों को बेचैनी और उल्टी होने लगी। उन्हें चिकिता स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक बाद में उनमें से 14 लोगों को एमकेसीएच मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि 12 लोगों का मेडिसिन वार्ड में उपचार किया जा रहा है, जबकि दो मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। आबकारी आयुक्त नरसिंह भोल और गंजाम के जिलाधिकारी दिव्यज्योति परिदा ने अस्पताल का दौरा किया।
जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘अवैध शराब बेचने के आरोप में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।’’ आबकारी आयुक्त ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भोल ने कहा, ‘‘जिले में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी तेज करने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त कार्रवाई टीम गठित की जाएगी।’’ इस दौरान कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने ग्रामीण क्षेत्रों में देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...