राजस्थान विधान सभा के 47 कर्मी पदोन्नत
- स्पीकर श्री देवनानी ने पदोन्नत कर्मियों को दी बधाई
- श्रीकृष्ण वरिष्ठ उप सचिव और श्री चोटिया बने उप सचिव
जयपुर, शनिवार, 17 अगस्त 2024। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के निर्देश पर विधानसभा के 47 अधिकारी और कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश जारी किये गए हैं। विधान सभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने पदोन्नत हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री देवनानी ने कहा है कि मेहनत और निष्ठा से कार्य करें और राजस्थान विधानसभा को देश की सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी आदेशों के अनुसार वरिष्ठ उप सचिव पर श्री श्रीकृष्ण, उप सचिव पर श्री देवेन्द्र प्रसाद चोटिया, श्रीमती इन्द्रा शर्मा, श्री प्रवीण कुमार मिश्रा और श्री सुशील कुमार शर्मा को पदोन्नत किया गया है।
इसी प्रकार श्री धर्मेन्द्र चांवरिया, श्री फारुक खान, श्री दिनेश कुमार शर्मा, श्री दिनेश कुमार राव, श्री बलबीर सिंह शेखावत, श्री दिनेश कुमार जैन और श्री रसिक बिहारी मीणा को सहायक सचिव बनाया गया है। श्री पुरुषोत्तम शर्मा, सुश्री आभा रस्तोगी और श्री अरविंद माथुर को निजी सचिव, श्री मनोज कुमार चतुर्वेदी, श्री लोकेश कुमार कानखेडिया, श्री दिनेश कुमार गुप्ता और श्री सौमित्र शर्मा को अतिरिक्त निजी सचिव पर पदोन्नत किया गया है। श्री कैलाश कुमार शर्मा को मुख्य अन्वेषण एवं संदर्भ अधिकारी, श्री त्रिभुवन नारायण मीणा अन्वेषण एवं संदर्भ अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया है। श्रीमती अनिता कूलवाल, श्री रघुवीर भूषण दाधीच, श्री जुगल किशोर जोशी, श्री चतुर्भज जागा, श्री नवीन दाधीच, श्रीमती माया तंवर, श्री महेश कुमार शर्मा, श्री सत्य नारायण सैनी, श्री रविन्द्र नैनावत, श्री हेमराज खटीक, श्री अजय मीणा, श्री मनोज कुमार कटारिया को अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति दी गई है। श्री नितेश कुमार महावर, श्री सुरेश चन्द्र मेघवाल, श्री सोहन लाल मीणा, श्री संजय कुमार, श्री दीपक शर्मा, श्री सौरभ जैन, श्री संदीप झा, श्री राहुल तिवाडी, श्री अमित शर्मा, श्री लोकश कुमार चौधरी, श्री राम अवतार बांगडा, श्री लोकेन्द्र कुमार, कु. आकांक्षा देव और श्री लोकेश कुमार नोगिया को सहायक अनुभाग अधिकारी पद पर पदोन्नत किया गया है।
Similar Post
-
राजस्थान के अनेक इलाकों में शीतलहर की स्थिति जारी
जयपुर, मंगलवार, 17 दिसम्बर 2024। राजस्थान के अनेक इलाकों में मं ...
-
राजस्थान में निवेश के लिए पुख्ता कानून व्यवस्था व भयमुक्त माहौल सुनिश्चित हो: डोटासरा
जयपुर, सोमवार, 09 दिसम्बर 2024। कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध ...
-
राज्यपाल ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर शहीदों को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
- राज्यपाल बागडे से राज्य सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगे ...