राज्यपाल के कार्यालय का दुरुपयोग किया गया है : कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर
बेंगलुरु, शनिवार, 17 अगस्त 2024। कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने राज्यपाल थावरचंद गहलोत द्वारा मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) में वैकल्पिक भूखंड आवंटन के घोटाले के संबंध में मुख्यमंत्री सिद्दरमैया पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दिए जाने की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि राज्यपाल के कार्यालय का ‘दुरुपयोग’ किया गया है। उन्होंने दावा किया कि राज्यपाल गहलोत पर ऊपर से दबाव था, जो अब साबित हो गया है। ऐसा आरोप है कि सिद्दरमैया की पत्नी पार्वती को मैसूरु के एक ‘पॉश’ इलाके में मुआवजे के तौर पर ऐसा भूखंड आवंटित किया गया जिसका मूल्य उनकी उस जमीन की तुलना में अधिक था, जिसका एमयूडीए ने ‘‘अधिग्रहण’’ किया था।
विपक्ष ने इस मुद्दे पर हंगामा किया और तीन कार्यकर्ताओं ने गहलोत के समक्ष शिकायत दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री पर अपने पद का ‘दुरुपयोग’ करने का आरोप लगाया। सिद्दरमैया ने आरोपों से इनकार किया है और कहा कि उनकी पत्नी उचित मुआवजे की हकदार हैं। परमेश्वर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह साफ है कि ऊपर से दबाव है। ऐसी कोई स्पष्ट सूचना नहीं है कि मुख्यमंत्री ने कोई निर्देश दिया था या कोई मौखिक निर्देश दिया था। फिर भी सिद्दरमैया को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हमने राज्यपाल के कारण बताओ नोटिस के बाद हर छोटी जानकारी के साथ स्पष्ट रूप से बताया था कि उन्हें (मुख्यमंत्री) कैसे फंसाया गया है… अगर राज्यपाल अनुमति भी देते हैं तो हमें स्वाभाविक रूप से लगता है कि ऊपर से दबाव था।’’ परमेश्वर ने कहा, ‘‘हम शुरुआत से यह कह रहे हैं कि राज्यपाल के कार्यालय का दुरुपयोग किया गया है। अब यह साबित हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कानूनी रूप से इससे लड़ेंगे। मंत्री ने कहा, ‘‘हमें देखना होगा कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया पर मुकदमा चलाने की अनुमति कैसे दी गयी है। हमने पहले ही कहा है कि हम इसके खिलाफ कानूनी रूप से लड़ेंगे।’’
Similar Post
-
रिपुन बोरा कांग्रेस में लौटे, पार्टी ने किया स्वागत
गुवाहाटी, रविवार, 08 सितम्बर 2024। कांग्रेस की असम इकाई के पूर् ...
-
जंगली जानवर के हमले में चार लोग घायल
संभल, रविवार, 08 सितम्बर 2024। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के बहज ...
-
हिमाचल में बारिश के कारण 60 से अधिक सड़कें हुईं अवरुद्ध
शिमला, रविवार, 08 सितम्बर 2024। हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण 6 ...