संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने सर्किट हाउस में की जनसुनवाई

img

जोधपुर, शुक्रवार, 09 अगस्त 2024। संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री श्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने की परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परिवेदनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कर राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सुचारू रूप संपादित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

इस दौरान श्री पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में वर्षा से हुए नुकसान, शिक्षा, सड़क,चिकित्सा, विद्युत,पेयजल सहित अन्य आमजन से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की। 

अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ —श्री पटेल

पटेल ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय के लक्ष्य के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अंतिम व्यक्ति तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे, इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य के समावेशी विकास के लिए योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।

जनसुनवाई के दौरान राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह बिश्नोई सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement