राज्यसभा में उठी करतारपुर साहिब गलियारा की तर्ज पर ननकाना साहिब गलियारा विकसित करने की मांग

img

नई दिल्ली, बुधवार, 07 अगस्त 2024। आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य राघव चड्ढा ने राज्यसभा में बुधवार को पाकिस्तान स्थित सिखों के प्रमुख तीर्थ स्थल ननकाना साहिब तक श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए करतारपुर गलियारे की तर्ज पर एक नया गलियारा विकसित करने की मांग उठाई।  उच्च सदन में शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाते हुए चड्ढा ने कहा कि उनकी मांग करोड़ों पंजाबियों की श्रद्धा से जुड़ी हुई है, लिहजा भारत और पाकिस्तान की सरकारों को मिलकर यह काम करना चाहिए।

आप सदस्य ने कहा कि 1947 में जब देश का बंटवारा हुआ तब सिर्फ देश के ही दो हिस्से नहीं हुए बल्कि पंजाब के भी दो हिस्से हुए और इसमें कई गुरुद्वारे हमसे बिछड़ गए।  उन्होंने कहा कि श्री करतारपुर साहिब, श्री पंजा साहिब और श्री ननकाना साहिब आज पाकिस्तान में स्थित है। ननकाना साहिब के महत्व को रेखांकित करते हुए चड्ढा ने कहा कि यहीं पर गुरु नानक देव का जन्म हुआ था ओर यह स्थान लाहौर से लगभग 90 किलोमीटर की दूरी पर है।  उन्होंने कहा, ‘‘जैसे करतारपुर साहिब गलियारा बनाकर संगत को वहां दर्शन करने का मौका मिला, उसी प्रकार से श्री ननकाना साहिब कॉरिडोर का भी काम होना चाहिए। दोनों मुल्कों की सरकारें मिलकर एक कॉरिडोर बनाए जिससे भारत से श्रद्धालु श्री ननकाना साहिब जी जा सकें।’’

उन्होंने कहा कि श्री ननकाना साहिब जाने के लिए कोई वीजा, पासपोर्ट या फीस ना लगे और प्रक्रिया सरल हो। चड्ढा ने कहा कि अमृतसर के अटारी स्थित वाघा बॉर्डर से श्री ननकाना साहिब की दूरी लगभग 104 किलोमीटर और यह सड़क मार्ग से दो-सवा दो घंटे में पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को सुरक्षित मार्ग बनाया जाए और दोनों मुल्कों की सरकारें मिलकर यह काम करे। उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह मांग पूरी होती है तो पूरी दुनिया में शांति और भाईचारे का एक बहुत बड़ा संदेश जाएगा। इसके साथ-साथ करोड़ों संगत की दुआएं दोनों मुल्कों की सरकारों को मिलेंगी।’’ चड्ढा ने कहा कि इस संदर्भ में पंजाब के आम आदमी पार्टी की सरकार भारत सरकार के साथ मिलकर जो भी करना होगा, सहयोग करने के लिए तैयार है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement