Huawei MateBook GT 14 लैपटॉप लॉन्च
Huawei ने Huawei MateBook GT 14 लैपटॉप पेश किया है। यह लैपटॉप प्रोफेशनल और गेमर्स के लिए तैयार किया गया एक हाई परफॉर्मेंस डिवाइस है। इस लैपटॉप में 2.8K रेजॉल्यूशन वाली 14.2 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। यह बेहतर कलर गेमट का सपोर्ट करता है। आइए Huawei MateBook GT 14 लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Huawei MateBook GT 14 Price
- Huawei MateBook GT 14 की कीमत 7,499 युआन (लगभग 86,843 रुपये) से शुरू होती है। यह लैपटॉप फिलहाल Huawei की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है।
Huawei MateBook GT 14 Specifications
- Huawei MateBook GT 14 में 14.2 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 2.8K रेजॉल्यूशन है। MateBook GT 14 लैपटॉप में मेटलाइज्ड ग्राफीन कूलिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 9 185H प्रोसेसर से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो MateBook GT 14 में 32GB तक RAM और 2TB PCIe 4.0 SSD दी गई है। लैपटॉप में हुवावे की सुपर टर्बो 3.0 टेक्नोलॉजी शामिल है, जो 115W का पीक परफॉर्मेंस प्रदान करती है। इस लैपटॉप में एक 140W गैलियम नाइट्राइड चार्जर शामिल है, जो कंपेटिबल डिवाइसेज के लिए फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है।
- थर्मल परफॉर्मेंस को मैनेज करने के लिए हुवावे ने मेटलाइज्ड ग्राफीन कूलिंग टेक्नोलॉजी वाला एक नया कूलिंग सिस्टम शामिल किया है। सिस्टम में एक रियर एग्जॉस्ट स्ट्रक्चर, सेकेंड जनरेशन का शार्क फिन फैन और 10 हजार होल वाला डॉट मैट्रिक्स एयर इनटेक शामिल है। MateBook GT 14 में लुमिनियस लोगो के साथ एक स्लीक डिजाइन और ओपन करने पर 10.85 मिमी स्क्रीन लिफ्ट है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में यूएसबी-सी, एचडीएमआई और एसडी कार्ड स्लॉट शामिल हैं।
Similar Post
-
Oppo Find N6 का ग्लोबल लॉन्च जल्द
Oppo Find N6 जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। कंपनी इस फोन को ग्लोबल ...
-
Tecno Spark Go 3 हो रहा 16 जनवरी को लॉन्च
Tecno भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Spark Go 3 लेकर आ रहा है। कंपनी ...
-
Oppo A6 Pro 5G हुआ लॉन्च
Oppo ने भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन ...
