Redmi ने 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया K70 Extreme Edition

img

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi ने K70 Extreme Edition को लॉन्च किया है। यह Xiaomi की Redmi K70 में शामिल होगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9300+ दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 24 GB तक RAM है। इसका 6.67 इंच डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ है। 

इस स्मार्टफोन का Lamborghini स्टाइलिंग के साथ एक स्पेशल Supreme Champion Edition भी लाया गया है। चीन में लॉन्च किए गए Redmi K70 Extreme Edition के 12 GB के RAM + 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 2,599 (लगभग 31,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 2,899 (लगभग 34,000 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 3,199 (लगभग 36,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का CNY 3,599 (लगभग 43,000 रुपये) का है। इसके Supreme Champion Edition में 24 GB का RAM और 1 TB की स्टोरेज है। इसका प्राइस CNY 3,999 (लगभग 47,000 रुपये) का है। इसे Clear Snow White, Ice Blue और Ink Feather Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके Supreme Champion Edition को Green और Orange कलर्स में खरीदा जा सकता है। 

Redmi K70 Extreme Edition के स्पेसिफिकेशंस

  • डुअल सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन कंपनी के नए HyperOS इंटरफेस पर चलता है। इसका 6.67 इंच 1.5K रिजॉल्यूशन (1,220 x 2,712 पिक्सल) वाला डिस्प्ले 144 Hz तक के रिफ्रेश रेट, 480 Hz तक के टच सैंपलिंग रेट और 4,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर 4 nm ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 9300+ दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX906 कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 
  • इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, NFC, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Redmi K70 Extreme Edition में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स भी हैं। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 120 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसका साइज 160.38 x 75.14 x 8.39 mm और भार लगभग 211 ग्राम का है। 

Similar Post

  • img

    HMD Fusion पेश

    HMD ने IFA 2024 में नया स्मार्टफोन HMD Fusion पेश किया है। स्मार्टफोन को स्मार्ट ...

  • img

    Honor Watch 5 हुई लॉन्च

    Honor ने अपनी नई स्मार्टवॉच Honor Watch 5 को लॉन्च किया है। IFA Berlin 2024 इवेंट में यह स ...

  • img

    Redmi Buds 6 Active, Buds 6 Lite, Buds 6 Play लॉन्च

    Redmi ने ग्लोबल मार्केट में तीन नए TWS इयरफोन पेश किए हैं। इनमें Redmi Buds 6 Active, Red ...

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement