हरियाणा: कड़ी सुरक्षा के बीच नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू

img

नूंह (हरियाणा), सोमवार, 22 जुलाई 2024। पिछले साल हिंसा से प्रभावित हुई ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां शुरू हुई। यात्रा नल्हड़ महादेव मंदिर से शुरू हुई, जहां से श्रद्धालु फिरोजपुर झिरका स्थित झिर मंदिर जाएंगे। यात्रा का मार्ग करीब 80 किलोमीटर लंबा है। यात्रा शुरू होने से पहले, बड़ी संख्या में महिलाएं पूर्वाह्न करीब 11 बजे यहां भूतेश्वर मंदिर से नल्हड़ महादेव मंदिर पहुंचीं। तिरंगा चौक पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इससे पहले सुबह, यात्रा में भाग लेने वाले कई भक्त नल्हड़ मंदिर के लिए रवाना होने से पहले गुरुग्राम के सेक्टर 10 में राधा कृष्ण मंदिर में एकत्र हुए। हरियाणा सरकार ने यात्रा के मद्देनजर नूंह जिले में सुरक्षा बढ़ा दी है और उसने मोबाइल इंटरनेट एवं एक साथ कई लोगों को एसएमएस भेजने की सेवाओं को 24 घंटे के लिए निलंबित करने का रविवार को आदेश दिया। पिछले साल 31 जुलाई को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभा यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई झड़पों में दो होमगार्ड और गुरुग्राम की एक मस्जिद के एक मौलवी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।

अधिकारियों के अनुसार, इस बार यात्रा के दौरान पुख्ता सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिले में पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 2,000 से अधिक कर्मियों को तैनात किया गया है। नूंह के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह ने रविवार को कहा था कि यात्रा मार्ग पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम ड्रोन के जरिए सभी पर कड़ी नजर रखेंगे।’’ नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यात्रा से पहले स्थिति बहुत शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण है और दोनों समुदाय (हिंदू और मुस्लिम) इसका स्वागत करने के लिए तैयार हैं।’’ उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल सदस्यों के लिए कई स्वागत द्वार बनाए गए हैं और खाने-पीने की दुकानें लगाई गई हैं।

इस बीच, सरकार ने मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से ‘‘गलत सूचना और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए’’ दिया गया है। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में रविवार को जिले में ‘फ्लैग मार्च’ निकाला गया। अखिल भारतीय इमाम संगठन के अध्यक्ष डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी शांति की अपील करने के लिए रविवार शाम को नूंह स्थित नल्हड़ महादेव मंदिर गए। आधिकारिक आदेश के अनुसार, यात्रा पूरी होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement