हम संयुक्त विपक्ष के तौर पर 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे : असम कांग्रेस अध्यक्ष

img

गुवाहाटी, गुरुवार, 18 जुलाई 2024। कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी 16 दलों के संयुक्त विपक्षी मोर्चे के तहत 2026 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी।  बोरा ने कहा कि उनकी पार्टी के साथ ही मोर्चे के अन्य सदस्य सभी जिलों में अपना आधार मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह तय है कि हम 2026 का राज्य विधानसभा चुनाव संयुक्त विपक्षी मोर्चे के साथ मिलकर लड़ेंगे। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि सभी दल हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे। सभी दल अपना संगठनात्मक आधार बढ़ाने पर काम करते रहेंगे और इसमें कोई हर्ज नहीं है।’’

बोरा ने यह भी कहा कि किसी मोर्चे का हिस्सा होने का मतलब किसी भी चुनाव में सीटों का समान बंटवारा नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्षी मोर्चे के सदस्य दलों को उनकी संख्या, पृष्ठभूमि और निर्वाचन क्षेत्रों के इतिहास के अनुसार सीटें दी जाती हैं।  विपक्षी मोर्चे में असम जातीय परिषद, आम आदमी पार्टी (आप), तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शामिल हैं। इससे पहले, बोरा ने कहा था कि पार्टी राज्य में सभी विधानसभा सीटों पर आगामी उपचुनाव लड़ेगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जितेंद्र सिंह के साथ पार्टी नेताओं की बुधवार को संपन्न हुई तीन दिवसीय बैठक पर बोरा ने कहा कि विधानसभा और पंचायत सीटों के परिसीमन के बाद की रणनीतियों पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि सत्ता के विकेंद्रीकरण पर भी चर्चा की गयी, जिसमें जिला व मंडल स्तर की समितियों को पार्टी की ओर से टिकटों के वितरण जैसे स्थानीय स्तर पर फैसले लेने का अधिकार देना शामिल था।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की अनुशासनात्मक समिति को सक्रिय करने पर भी चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि राज्य के शीर्ष नेताओं की अध्यक्षता में संगठनात्मक बदलाव, नए सदस्यों के प्रशिक्षण और चुनाव प्रबंधन जैसे विभिन्न पहलुओं पर गौर करने के लिए छह समितियां गठित की गयीं। बोरा ने कहा, ‘एक डिजिटल कार्य बल भी गठित किया जा रहा है ताकि हम यह सुनिश्चित कर सकें कि हमारा संदेश पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता व नेता तक पहुंचे।’’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement