बजट घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन कराना हमारा लक्ष्य- प्रभारी मंत्री

img

झालावाड़, रविवार, 14 जुलाई 2024। बजट घोषणा 2024-25 के कार्यों का शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ रविवार को ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आमजन को हर क्षेत्र में अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के अनुरूप वर्तमान राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 के तहत आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए झालावाड़ जिले के लिए विभिन्न क्षेत्रों में घोषणाएं करते हुए कई सौगातें दी गई हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप उक्त बजट घोषणाओं का शीघ्र क्रियान्वयन कराना हमारा लक्ष्य है। हम सभी को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ राज्य सरकार की बजट घोषणाओं के समयबद्ध तरीके से सफल क्रियान्वयन के लिए प्रयास करने होंगे। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बजट घोषणाओं में भूमि की आवश्यकता है उनके लिए आगामी 7 दिनों में भूमि चिन्हीकरण कर जिला प्रशासन को आवंटन के लिए प्रस्ताव भिजवाएं।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, ऊर्जा, सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, जल संसाधन, सहकारिता एवं कृषि विपणन तथा पशुपालन एवं डेयरी से संबंधित बजट घोषणाओं के शीघ्र क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में प्रभारी मंत्री ने सभी विभागों को पौधारोपण के लिए दिए गए लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण कर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करते हुए जिले को राज्य में हरियाली के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में सहयोग देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में आमजन से जुड़ी विभिन्न आवश्यक सेवाओं सड़क, बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं को और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में शासन सचिव एवं आयुक्त पंचायती राज विभाग तथा प्रभारी सचिव झालावाड़ डॉ. रवि जैन ने सभी अधिकारियों को बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना बनाकर आगामी 7 दिनों में भूमि आवंटन एवं डीपीआर बनाने संबंधी कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने बजट घोषणा के तहत अन्य बिन्दुओं से संबंधित प्रस्तावित कार्यों की सूचना भी विभागवार प्रस्तुत करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने विभागवार बजट घोषणाओं एवं उनसे संबंधित भूमि चिन्हीकरण, आवंटन तथा आगामी 7 दिनों में कार्ययोजना अनुसार की जाने वाली कार्यवाही से प्रभारी मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने बताया जिन बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन की आवश्यकता है उनके लिए प्रभारी सचिव के निर्देशानुसार संबंधित जनप्रतिनिधियों, उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार के माध्यम से भूमि चिन्हीकरण का कार्य प्रगति पर है। वहीं कुछ कार्यों के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर लिया गया है। बैठक में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

प्रभारी मंत्री ने किया पौधारोपण—

ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी ने रविवार को पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पीपल व नीम के पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाला राजस्थान बनाने के लिए राज्य सरकार की मुहिम ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ के तहत हमारा लक्ष्य है कि जिले में जनसंख्या से अधिक पौधारोपण हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों को पौधारोपण के लक्ष्य प्रदान किए गए हैं। इस दौरान पीटीएस के प्रशिक्षणार्थियों ने भी बड़ी संख्या में पौधारोपण किया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement