बजट घोषणाओं को पूरा करने के लिये अधिकारी एवं कर्मचारी सक्रिय रहकर कार्य करें- राज्य मंत्री, गृह

img

जयपुर, रविवार, 14 जुलाई 2024। राज्य मंत्री गृह, गोपालन, पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि बजट घोषणा 2024-25 को समयबद्ध पूर्ण करने एवं नियमित मॉनिटरिंग कर समस्त अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहकर कार्य करें जिससे राज्य सरकार के द्वारा जिले में की गई घोषणाऐं समय पर पूर्ण हो सके।  जिला प्रभारी मंत्री रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बजट घोषणा संबंधी समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने जिले में बजट घोषणा के अंतर्गत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति, जमीन आवंटन, शिलान्यास, वित्तीय स्वीकृति, प्रशासनिक स्वीकृति सहित अन्य कार्याें को समय पर पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इसके अलावा सीएमएचओं को सपोटरा सीएचसी को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने, मंडरायल भवन को राशि स्वीकृत करने, गुडला उप स्वास्थ्य केन्द्र को पीएचसी मे क्रमोन्नत करने के कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये। 

उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को रोंडकला में 33/11 केवी संबधी कार्य करने, कुडगांव मे 132 केवी जीएसएस निर्माण कार्य सहित अन्य घोषणाएं करौली-सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी-चंबल नदी आधारित वृहद पेयजल परियोजना, करौली हिण्डौन फोरलेन एवं पुल बाईपास हेतु समय पर डीपीआर बनाने, श्रीमहावीरजी में खेडा नादौती मार्ग पर 25 करोड़ से नवीन पुल का निर्माण करवाने, कैलादेवी में बाईपास, चौडागांव-जोडली-बूकना आदि में सड़क निर्माण सहित अन्य कार्याे को समय पर पूर्ण करने अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में जिला प्रभारी सचिव आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बजट घोषणा संबंधी कार्यो मे जमीन आवंटन संबंधित कार्यो को समय पर पूर्ण करने, समय पर कार्य आदेश जारी करने, समय—समय पर मॉनिटरिंग करने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं बजट घोषणा संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला एवं राज्य स्तर पर अवगत कराने के निर्देश दिये जिससे कि समस्या का समाधान किया जा सके।  जिला कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना ने राज्य सरकार के द्वारा की गई बजट घोषणाओं को समय सीमा में पूर्ण करने का आश्वासन दिया। बैठक में विधायक करौली श्री दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक श्री हंसराज मीना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement