Boat ने 12 घंटे चलने वाला ब्लूटूथ स्पीकर Stone 352 Pro किया लॉन्च

Boat ने भारत ने में नया पोर्टेबल स्पीकर Stone 352 Pro लॉन्च किया है। यह कंपनी की स्टोन सीरीज में आने वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स में नया एडिशन है। स्पीकर को कंपनी ने खासतौर पर छोटी पार्टी, ग्रुप पार्टी आदि के लिए डिजाइन किया है। यह वजन में हल्का है और साइज में भी कॉम्पेक्ट है। इसमें बोट की सिग्नेचर साउंड मिलती है जो कि बैलेंस्ड ऑडियो और डीप बेस देने का दावा करती है। पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में RGB लाइट्स भी दी गई हैं, यानी पार्टी के समय यह एक उपयोगी ऑडियो डिवाइस बन जाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Boat Stone 352 Pro price in India
- Boat Stone 352 Pro पोर्टेबल स्पीकर भारत में 1799 रुपये में आता है। पोर्टेबल स्पीकर को Boat की अधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसे Amazon से भी खरीदा जा सकता है। यह रेजिंग ब्लैक, ग्रूवी ग्रे, और वाइबिंग ब्लू में कलर्स में लॉन्च किया गया है।
Boat Stone 352 Pro specifications
- Boat Stone 352 Pro में 14W RMS आउटपुट दिया गया है। इसमें बोट सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी है। कंपनी के अनुसार, यह बैलेंस्ड ऑडियो, डीप बेस की बदौलत यूजर को रिच साउंड एक्सपीरियंस दे सकता है। स्पीकर का वजन 600 ग्राम है। RGB लाइट्स का सपोर्ट भी इस स्पीकर में दिया गया है। ये लाइट्स म्यूजिक प्ले के दौरान रंग बदल सकती हैं जिससे पार्टी का माहौल बेहतर बनाया जा सकता है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट है। डिवाइस को इसके लिए Bluetooth 5.3 वर्जन से लैस किया गया है। इसमें ट्रू वायरलेस स्टीरियो फंक्शन है जिससे कि इसमें दो स्पीकर पेअर किए जा सकते हैं। इसमें मल्टीपल पोर्ट दिए गए हैं जिसमें USB, AUX, और TF कार्ड स्लॉट भी है। स्पीकर में बिल्ट-इन माइक्रोफोन है जिससे इसे हैंड्स फ्री कॉल के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
- Stone 352 Pro को कंपनी ने IPX5 रेटिंग दी है ताकि यह पानी के छींटों में भी आसानी से खराब न हो। आउटडोर में भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। स्पीकर की बैटरी लाइफ की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप दे सकता है। चार्जिंग के लिए इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।


Similar Post
-
Nothing Phone (3a), Phone (3a) Pro लॉन्च
Nothing ने हाल ही में Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro को लॉन्च कर दिया है। फोन (3a) और (3a) प्रो ...
-
Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश
Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूरा ...
-
Samsung Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G लॉन्च
Samsung ने Galaxy A56 5G, Galaxy A36 5G और Galaxy A26 5G को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2025) से पहले रवि ...