जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान की डीजीपी ने समीक्षा की

मछेड़ी (जम्मू-कश्मीर), मंगलवार, 09 जुलाई 2024। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.आर. स्वैन ने मंगलवार को कठुआ जिले में सेना के गश्ती दल पर घातक हमले के जिम्मेदार आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें खत्म करने के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोमवार को हुए हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे और इतनी ही संख्या में सैनिक घायल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) विजय कुमार और एडीजीपी, जम्मू जोन, आनंद जैन के साथ स्वैन ने मौके पर पुलिस और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की। सोमवार को सेना के गश्ती दल पर हुआ आतंकवादी हमला कठुआ जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर लोहाई मल्हार के बदनोटा गांव के निकट ऊबड़-खाबड़ मछेड़ी-किंडली-मल्हार पहाड़ी मार्ग पर इस तरह की पहली घटना थी।
भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सेना के दो वाहनों पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें पांच सैन्यकर्मी शहीद हो गए। हमले में पांच सैनिक घायल भी हो गए। हमले के बाद आतंकवादी पास के जंगलों में भाग गए। अधिकारी ने कहा कि सोमवार को ही शुरू की गयी आतंकवादियों की तलाश देर शाम भारी बारिश होने के कारण रोक दी गयी थी। मंगलवार को सुबह सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (केरिपुब) के संयुक्त दल ने आतंकवादियों की तलाश में अभियान फिर शुरू किया। उन्होंने बताया कि सेना के शीर्ष पैरा-कमांडो और खोजी कुत्ते तलाशी अभियान में शामिल हो गए हैं, जबकि निगरानी के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टरों को भी लगाया गया है।


Similar Post
-
उमर और फारूक अब्दुल्ला ने वंदे भारत ट्रेन से श्रीनगर से कटरा तक की यात्रा की
कटरा/जम्मू, गुरुवार, 19 जून 2025। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उ ...
-
केंद्र, जम्मू कश्मीर सरकार अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है: शेखावत
नई दिल्ली, गुरुवार, 19 जून 2025। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र ...
-
कर्नाटक ने विभिन्न आवास योजनाओं के तहत अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया
बेंगलुरु, गुरुवार, 19 जून 2025। कर्नाटक मंत्रिमंडल ने बृहस्पति ...