OPPO A3 5G स्‍मार्टफोन लॉन्‍च

img

OPPO A3 स्‍मार्टफोन को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया है। यह मिड रेंज में आने वाला 5जी स्‍मार्टफोन है और कई खूबियों से पैक होकर आता है। OPPO A3 में स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। उसके साथ 12 जीबी तक रैम है। यह लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है। 50 मगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा इस फोन में दिया गया है। इन डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है। OPPO A3 में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 45 वॉट की सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और डिटेल फीचर्स।

OPPO A3 Price  
OPPO A3 को ट्रैंगक्विलिटी ब्‍लैक, ऑरोरा पर्पल और माउंटेन स्‍ट्रीम ग्रीन कलर्स में लाया गया है। इसकी कीमत 8GB + 256GB मॉडल के लिए 1599 युआन (लगभग 18,365 रुपये) से शुरू होती है। 12GB + 256GB मॉडल के दाम 1799 युआन (लगभग 20,660 रुपये) हैं। 12GB + 512GB मॉडल 2099 युआन (लगभग 24,110 रुपये) का है। फोन के ऑर्डर शुरू हो गए हैं और चीन में इसकी सेल 5 जुलाई से शुरू होगी। 

OPPO A3 Specifications, features 

  • OPPO A3 में 6.67 इंच का (2412 x 1080 पिक्‍सल्‍स) Full HD+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। यह 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz का टच सैंपलिंग रेट ऑफर करता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 1200 निट्स की है और डिस्‍प्‍ले में कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 7i का प्रोटेक्‍शन दिया गया है। 
  • OPPO A3 में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है। यह 6nm का 5G SoC है और एड्रिनो 619 GPU के साथ आता है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 512GB तक स्‍टोरेज मौजूद है। स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। 
  • OPPO A3 रन करता है लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर। डुअल सिम का सपोर्ट इस फोन में है। मेन रियर कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है, जिसे सपोर्ट के लिए 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा है। 178 ग्राम वजन वाले ओपो ए3 में इन डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है। यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट इस फोन में है। 
  • इसकी 5 हजार एमएएच की बैटरी 45 वॉट की सुपरवूक फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement