Vivo Y58 5G भारत में लॉन्‍च

img

वीवो ने भारत में एक नया 5जी स्‍मार्टफोन Vivo Y58 लॉन्‍च किया है। यह एक मिड-रेंज डिवाइस है जिसमें प्रीमियम वॉच डिजाइन और कुछ अच्‍छे स्‍पेक्‍स दिए गए हैं। Vivo Y58 में फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन मिलता है, जो 120 हर्त्‍ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर से इसे पैक किया गया है। बैटरी 6000 एमएएच है जो 44 वॉट की चार्जिंग से फुल हो जाती है। एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलने वाले इस फोन में और क्‍या खूबियां हैं, आइए जानते हैं।  

Vivo Y58 Price in India 

  • Vivo Y58 को दो कलर ऑप्‍शंस- सुंदरबंस ग्रीन और हिमालयन ब्‍लू में लाया गया है। यह सिर्फ 8GB + 128GB ऑप्‍शन में आता है, जिसकी कीमत 19,499 रुपये है। यह फोन वीवो के ऑफ‍िशियल ई-स्‍टोर से खरीदा जा सकता है। 

Vivo Y58 Specification, features 

  • Vivo Y58 में 6.72 इंच का LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह Full HD+ रेजॉलूशन पेश करता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, पीक ब्राइटनैस 1,024 निट्स है। फोन में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर की ताकत है। इसके साथ एड्रिनो 613 जीपीयू मिलता है। 8GB LPDDR5X RAM इस फोन है और इंटरनल स्‍टोरेज 128GB मिलता है। 
  • वर्चुअल रैम एक्‍सपेंशन की मदद की रैम को और 8जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। एसडी कार्ड का विकल्‍प भी मिलता है। नए वीवो फोन का वजन 199 ग्राम है। फोन के बैक साइड में बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसे देखकर स्‍मार्टवॉच की याद आती है। 
  • Vivo Y58 में 50 मेगापिक्‍सल का एआई प्राइमरी कैमरा है। उसके साथ 2 एमपी का बोकेह सेंसर है। फ्रंट में 8 एमपी का कैमरा दिया गया है। यह फोन रन करता है एंड्रॉयड 14 ओएस पर, जिस पर फनटच ओएस 14 की लेयर है। 6000 एमएएच की बड़ी बैटरी से इस डिवाइस को पैक किया गया है, जो 44 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्‍य खूबियों के रूप में 3.5mm का ऑडियो जैक, स्‍टीरियो स्‍पीकर्स भी शामिल हैं। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement