Motorola Razr 50 फोल्डेबल स्मार्टफोन होंगे 25 जून को लॉन्च

img

Motorola, Razr 50 सीरीज पर काम कर रहा है। हाल ही में Motorola ने Razr 50 सीरीज की आधिकारिक लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है। Razr 50 सीरीज में दो अलग-अलग फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 50 और Razr 50 Ultra शामिल होने की उम्मीद है।

अब तक Razr 50 सीरीज के बारे में कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी हैं। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और रेंडर फोटो ऑनलाइन उपलब्ध हैं। Motorola के वीबो पोस्ट में कंपनी ने सीधे तौर पर रेजर 50 सीरीज का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, उन्होंने वीबो पर ऑफिशियल तौर पर घोषणा की है कि "Razr 2024 सीरीज" को जून 2025 में पेश किया जाएगा और काफी संभावना है कि ये स्मार्टफोन Razr 50 और Razr 50 Ultra हैं। अब लॉन्च की तारीख सामने आने के बाद सिर्फ लॉन्च इवेंट का इंतजार करना बाकी रह गया है। फोन को सबसे पहले 25 जून को चीन में पेश किया जाएगा।
 
Motorola razr 50 Specifications

  • इससे पहले गीकबेंच पर पर Motorola razr 50 मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7300X चिपसेट के साथ नजर आया था। इसके अलावा स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ आएगा। यह एंड्रॉइड 14 के साथ काम करेगा। Razr 50 में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200 एमएएच बैटरी भी है। अन्य लीक हुए स्पेसिफिकेशन के अनुसार, इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.9 इंच की pOLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और 3.6 इंच की OLED सेकेंडरी डिस्प्ले है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है।।
  • Motorola razr 50 Ultra Specifications
  • Motorola razr 50 Ultra में ज्यादा पावरफुल Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट आएगा। यह 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगा, जिसमें 4000 एमएएच बैटरी है। यह सामान्य मॉडल से थोड़ी कम है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि मोटोरोला एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन तैयार करना चाह रहा है। उम्मीद है कि razr 50 Ultra में अपने पिछले मॉडल razr 40 Ultra की तुलना में ज्यादा स्लीक डिजाइन होगा।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement