HTC U24 Pro लॉन्च

img

HTC ने ताइवान में HTC U24 Pro लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 7 Gen 3 से लैस है। इसमें 12GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 60W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यहां हम आपको HTC U24 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

HTC U24 Pro Price

  • HTC U24 Pro के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 18,990 (लगभग 50,000 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 20,990 (लगभग 54,000 रुपये) है। यह वर्तमान में बिक्री के लिए ताइवान में स्पेस ब्लू और ट्विलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में उपलब्धता की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। 

HTC U24 Pro Specifications

  • HTC U24 Pro में 6.8 इंच की OLED फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,436 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 120Hz और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 SoC से लैस है। स्टोरेज के मामले में इस स्मार्टफोन में 12GB LPDDR5 RAM और 512GB UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। HTC U24 Pro एंड्रॉयड 14 पर काम करता है।
  • कैमरा सेटअप की बात करें तो HTC U24 Pro के रियर में f/1.88 अपर्चर के साथ OIS और EIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ए-जीपीएस, बीडीएस, Beidou, Galileo, Glonass, एनएफसी और 3.5mm ऑडियो जैक से लैस है। यह IP67 सर्टिफाइड बिल्ड फोन है। HTC के नए फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है जो कि 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है, वहीं 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 167.1mm, चौड़ाई 74.9mm, मोटाई 8.98mm और वजन 198.7 ग्राम है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement