Xiaomi 14 Civi 12 जून को होगा लॉन्च

Xiaomi 14 Civi Launched India: Xiaomi भारतीय बाजार में 12 जून को Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह मार्च में चीनी बाजार में लॉन्च हुए Xiaomi Civi 4 Pro का रीब्रांड मॉडल (Xiaomi 14 Civi Launched India) है। भारत में यह स्मार्टफोन (Xiaomi 14 Civi Camera Details) लाइव इवेंट के जरिए पेश किया जाएगा। यहां हम आपको Xiaomi 14 Civi के बारे में विस्तार (Xiaomi 14 Civi Processor) से बता रहे हैं।
Xiaomi 14 Civi Live Streaming
- Xiaomi 14 Civi का लॉन्च इवेंट 12 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। मार्केट में इस स्मार्टफोन की टक्कर (Xiaomi 14 Civi Alternative) Samsung, Realme, Oneplus, Motorola जैसे स्मार्टफोन से होगी।
Xiaomi 14 Civi Price (Expected)
- Xiaomi 14 Civi की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं है। हालांकि, कई टिपस्टर्स ने दावा किया है कि यह 45 हजार से 50 हजार में शुरू होगा। इस कीमत में स्मार्टफोन OnePlus 12R से आगे रहेगा।
Xiaomi 14 Civi Specifications, Features
- Xiaomi 14 Civi के फीचर्स ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए सामने आए थे, जिससे पुष्टि हुई थी कि यह बिल्कुल Xiaomi Civi 4 Pro जैसा ही है। स्मार्टफोन में रियर की ओर प्रीमियम वेगन लेदर फिनिश के साथ एक स्लिम 7.4 मिमी मेटल बॉडी है और फ्रंट की ओर 1.5K रेजॉल्यूशन वाला 'फ्लोटिंग क्वाड-कर्व' डिस्प्ले है। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट, 68 बिलियन से ज्यादा कलर्स के लिए सपोर्ट, डॉल्बी विजन और HDR10+ भी है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस है। ऑडियो सेटअप की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस ट्यूनिंग के साथ स्टीरियो स्पीकर हैं।
- इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिप दिया जाएगा। यह एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड हाइपरओएस सॉफ्टवेयर पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी दी गई है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल ओमनीविजन OV50E प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस होगा। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है।


Similar Post
-
Lava Storm Lite 5G, Storm Play 5G हुए लॉन्च
Lava ने भारतीय बाजार में Lava Storm Lite 5G और Storm Play 5G को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फ ...
-
Lava ProWatch Xtreme स्मार्टवॉच लॉन्च
Lava ने अपनी नई स्मार्टवॉच Lava Prowatch Xtreme को लॉन्च कर दिया है जो कि Prowatch X का एडव ...
-
Huawei Pura 80 सीरीज हुई लॉन्च
Huawei ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Pura 80 Series को चीन में लॉन्च कर दि ...